Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

Learn How to Make Calculator in VBA Excel

नमस्कार दोस्तों।  कैसे हो आप सभी ? दोस्तों आज हम सीखेंगे विसुअल बेसिक मैं कैलकुलेटर बनाना और  अरिथमेटिक ऑपरेशन को भी मतलब +,-.*./ बटनो का इस्तेमाल करना। तो दोस्तों सब से पहले हम डेवलपर मेनू मैं जाकर कैलकुलेटर डेसिंग करना सीखेंगे।  Calculator Design 1) डेवलपर टूल्स से विसुअल बेसिक सेलेक्ट करे  २) इन्सर्ट मेनू पर जाए , यूजर फॉर्म सेलेक्ट करे।  ३) टूल बॉक्स से टेस्टबोक्स  सेलेक्ट करे और यूजर फॉर्म पर ऊपर की और ड्रैग करे , अब टेस्टबोक्स  की प्रॉपर्टीज मैं  फॉण्ट साइज २० ,  बोल्ड  ले ,  टेक्स्ट मैं 0  टाइप करे टेक्स्ट एलाइनमेंट - राइट सेलेक्ट करे ,  आप यूजर फॉर्म का भी नाम चेंज कर  सकते यूजर फॉर्म पर क्लिक करे और प्रॉपर्टीज कैप्शन मैं जाकर चेंज करे ,Calculator. आप चाहे तो टेक्स्ट बॉक्स के ऊपर लेवल भी ड्रैग कर सकते है। और उस पर कुछ न लिखे। जिस से की आपका कैलकुलेटर रियल लग सके।  (नोट : ये सेटिंग हमने इसलिए की क्युकी कैलकुलेटर मैं राइट साइड मैं ही नंबर होते हैं।  अब हम...

How to use Multiple Page in Userform VBA

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आज हम बात करेंगे यूजर फॉर्म मैं मल्टीप्ल पेजेज की। मल्टिप्ले पेजेज को किस तरह से इस्तेमाल  करेंगे। मान  लीजिये हमें एक सर्वे फॉर्म बनाना हैं बेस्ट एक्टर के लिए जिसमें  सभी लोगो अपने  एक्टर को चुन सके।  आइये इस देखते हैं। १) सबसे पहले एक्सेल मैं डेवलपर टूल्स से विसुअल बेसिक  एप्लीकेशन सेलेक्ट करेंगे। २) इन्सर्ट मेनू से  यूजर फॉर्म पर क्लिक करे , ३) टूल बॉक्स से मल्टीप्ल पेजेज सेलेक्ट करे , यूजर फॉर्म पर ड्रैग करे। ४)  पेज १ और पेज २ का नाम चेंज करे , पर्सनल इनफार्मेशन ,  फेवरेट एक्टर फोटो ५) लेवल सेलेक्ट करे  नाम लिखे नाम और DOB ६) २ टेक्स्ट बॉक्स बनाये ७) फ्रेम ड्रैग करे  और उसके अंडर ऑप्शन बटन ड्रैग करे। पेज २ पर ८) लिस्ट टूल बॉक्स से लिस्ट  बनाये लेवल से नाम लिखे बेस्ट एक्टर ९) टूल बॉक्स से इमेज ड्रैग  करे  और एक ओके बटन इस तरह से। १०) यूजर फॉर्म पर राइट क्लिक करे और व्यू कोड में जाकर प्रोग्राम टाइप करे। यूजर फॉर्म इनिशियलाइज़ सेलेक्ट करे  या इन्सर्ट मेनू...

Learn How to Create Spin Button,Scroll Button Next, Back, Search, Edit,Delete, Button TextBox Sum in VBA

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी। आज हम VBA मैं सीखेंगे टूलबॉक्स के स्पिन बटन,स्क्रॉल बार बटन  का इस्तेमाल और नेक्स्ट बटन , बैक बटन , सर्च बटन, एडिट बटन ,डिलीट बटन, टेस्टबोक्स को सम करना इत्यादि। तो दोस्तों सब से पहले हम बात करेंगे स्पिन बटन की। स्पिन बटन करता क्या हैं ? स्पिन बटन  स्पिन बटन नोर्मल्ली नंबर को बढ़ाने का काम करता हैं। मान लीजिए हम एक ऐसा बटन बनाये जहा पर नंबर टाइप करने की जरुरत ही ना हो। बस बटन पर क्लिक करे और नंबर अपने आप बढ़ते जाये। स्पिन बटन यही काम करता हैं। उदाहरण के तौर  पर हमे एक कॉलम मैं ये पूछना हैं की आपकी उम्र कितनी हैं? और उसके बाजु वाली कॉलम मैं एक बटन बनाये और बटन पर क्लिक करके नंबर को सेलेक्ट करे।  एक्सेल शीट मैं इस तरह की एक टेबल बनाये। १)डेवलपर मेनू मैं क्लिक करके , इन्सर्ट  सेलेक्ट करे। २) टूल बॉक्स से स्पिन बटन को सेलेक्ट करे और वर्कशीट पर ड्रैग करे। ३) स्पिन बटन पर डबल क्लिक करे।  और प्रोग्राम टाइप करे।  ४)प्रॉपर्टीज मेनु मैं तोडा बदलाव करे।  लिंक्ड सेल मैं हमने "B2" लिखा हैं। क्युकी जब...