Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

Data Validation

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर आप सभी का एक्सेल क्लास मैं स्वागत हैं, दोस्तों एक्सेल शुरू करने से पहले आप सभी को याद दिलाना चाहता हूँ. बार बार अपने हाथ साबुन से धोते रहे , अपने मुँह पर मास्क लगा कर रखे।  सोशल डिस्टेंस बनाये रखे , और  सब से इम्पोर्टेन्ट घर पर रहे , स्वस्थ रहे. कोरोना जैसी  महामरी से बचे। अब बात करते हैं एक्सेल की , पिछले ब्लॉग मैं, हमनें पेस्ट स्पेशल फंक्शन के बार मैं जाना था. लेकिन उसमें हमने एक टॉपिक को कवर नहीं किया था वो हैं वेलिडेशन।  आइये  जानते हैं वेलिडेशन और डाटा वेलिडेशन  क्या है ? और एक्सेल मैं कैसे काम करता है? मैंने मेरे पिछले ब्लॉग मैं वेलिडेशन इसलिए नहीं बताया क्यों की उसे आज हम डिटेल मैं समझेगे। वैसे मैं आपको बताना चाहूंगा, वेलिडेशन  और डाटा वेलिडेशन दोनों एक ही हैं। व्होलनंबर  मान लीजिये , मुझे एक्सेल मैं लिस्ट बनानी हैं, या कुछ सवाल जवाब का एक फॉर्म बनाना हैं अगर सवाल गलत हो तो मुझे एरर मैसेज आना चाहिए।  मैसेज ऐसा हो जो मैं अपने हिसाब से लिख सकूँ। ऊपर दिए हुए  फॉर्म मैं हमने Login ...

Copy, Paste and Paste Special Functions

हेलो एवरीवन , कैसे हो आप सभी? घर पर रहें ,स्वस्थ रहे। बार बार साबुन से हाथ दोए। कोरोना को देश से बगाने मैं मदद करे. चले आज हम एक्सेल मैं कॉपी, पेस्ट और पेस्ट स्पेशल फंक्शन के बारे मै  जानते हैं. कॉपी   कंप्यूटर मैं किसी भी वर्ड, ऑब्जेक्ट  या फॉर्मूले को कॉपी करने के लिए  शार्ट कट हैं  Cntl+C , इस से पहले हमें कंप्यूटर को यह बताना होता है की हम किस वर्ड , ऑब्जेक्ट या फॉर्मूले को  कॉपी करना चाहते है, तो पहले उस वर्ड को सेलेक्ट करना होता हैं।  जैसे निचे टेबल मैं दिया हुआ हैं.   १) इस टेबल मैं सेल A1 पर ग्लोबेनेट  लिखा हुआ हैं अब हमें इसे कॉपी करना है  सब से पहले हम, इसे सलेक्ट करेंगे ,   इसे कर्सर से भी सेलेक्ट कर सकते हो। या Cntl+A  शार्ट कट का भी इस्तेमाल कर सकते हो. वैसे Cntl+A Select all के लिए होता हैं. २)अब आप को इमेज मैं येलो (पीला) कलर से हाईलाइट की हुए बटन पर क्लिक   करना हैं , या आप Cntl +C का भी उपयोग कर सकते हैं. ३ ) अब आपको जिस भी सेल मैं इससे कॉपी करना हैं उसे...

Cell References

नमस्कार दोस्तों , आप सब कैसे हो, कोरोना जैसी महामारी  से बचने की लिए सरकार द्वारा निर्देशों का पालन करे. और एक्सेल सीखते रहें। सेल किसे कहते है ,आपको पता ही हैं, आज हम बात करने वाले हैं सेल रेफरेन्सेस  की, दोस्तों सेल रेफेन्सेस तीन प्रकार  हैं,  १) रिलेटिव रिफरेन्स २)अब्सोलुटे रिफरेन्स ३ ) मिक्स्ड रिफरेन्स  एक्सेल मैं सेल रेफरेन्सेस का बहुत ही महत्व पूर्ण रोल हैं।  आइये जानते हैं क्या डिफरेंस हैं रिलेटिव रिफरेन्स ,अब्सोलुटे रिफरेन्स और मिक्स्ड रिफरेन्स मैं , वैसे तो हम अब तक रिलेटिव रिफरेन्स मैं काम करते आ रहें हैं। फिर भी एक बार दोबारा इसे जान लेते हैं।  १) रिलेटिव रिफरेन्स  निचे दिए हुए टेबल मैं , D2 सेल मैं B2सेल और C2 सेल दोनों ही रिफरेन्स सेल के उदहारण हैं. अगर हम D2 के बाये और कार्नर पर थिन प्लस साइन का उपयोग करके उसे निचे की और लेकर जायेगे तो बाकि सब का भी टोटल हो जायेगा ,D3 सेल मैं B3सेल और C3 सेल रिलेटिव रिफरेन्स कहलाता हैं.  २)अब्सोलुटे रिफरेन्स अब्सोलुटे र...