Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

Learn How to Create Form in VBA

आज हमे सिख्नेगे एक्सेल मैं फॉर्म कैसे बनाते हैं। हम यहाँ  पर एक  स्कूल का फॉर्म बनाना सीखेंगे और उसमें डाटा एंट्री कैसे करेंगे वो भी सीखेंगे। आइये शुरू  करते है फॉर्म बनाना। हमें कुछ इस तरह का फॉर्म बनाना हैं।  इस फॉर्म मैं एंट्री करना बहुत ही आसान हैं। ;लेकिन इसी को अगर हमें डाटा  एंट्री करने के लिए अलग फॉर्म बनाना हो तो हम क्या करेंगे।  1) फाइल मेनू पर क्लिक करे। ऑप्शन बटन सेलेक्ट करे। २) क्विक एक्सेस टूलबार पर क्लिक करे ३)आल कमांड पर क्लिक करके फॉर्म सेलेक्ट करे. ४) ऐड बटन पर क्लिक करे (नोट :अगर आप फॉर्म बटन को नई मेनू मैं ऐड करना चाहते हो तो आप नई पर क्लिक करे। ) ५) ओके बटन पर क्लिक करे। \ यहाँ पर आप देखंगे की आपका फॉर्म बटन सेव टूल्स के बाजु मैं ऐड हो गया हैं।  अगर आप नई बटन सेलेक्ट करते हो तो फॉर्म नई मेनू मैं सेलेक्ट होगा।  फॉर्म बटन इस्तेमाल करने से पहले टेबल की हैडिंग को सेलेक्ट करे। या फील्ड को सेलेक्ट करे।  अब फॉर्म बटन पर क्लिक करे। आपको को इस तरह का मैसेज बॉक्स दिखाई देगा।  अब ओके बटन पर...