एकबार फिर से आप सभी का हार्दिक स्वागत हैं ग्लोबेनेट एजुकेशन , एक्सेल क्लास मैं।
आज हम सीखेंगे कण्डीशनल फॉर्मेटिंग। कंडीशनल फॉर्मेटिंग की मद्दत से हमे किसी भी टेबल को या डाटा को अलग नजरिये से देख सकते हैं। आइये इसे समझते हैं।
- HIGHLIGHT GREATER THAN
उप्पर आप देखेंगे की टेबल मैं किसी कंपनी का डाटा दिया हुआ हैं। नाम, डिपार्टमेंट ,रीजन ,ब्रांच, डेट और सैलरी। अब हमें ये जानना हैं की किस एम्प्लोयी की सैलरी १५००० से ज्यादा हैं कंडीशनल फॉर्मेटिंग की सहायता से उस सेल को हाईलाइट किया जाये। अब हम इसे कैसे करेंगे आइये देखते हैं।
१) टेबल मैं से सैलरी कॉलम को सेलेक्ट कर ले.
२)होम मेनू पर क्लिक करे ,कंडीशनल फॉर्मेटिंग को सलेक्ट करे।
३)ग्रेटर थेन सेलेक्ट करे।
४) फॉर्मेट सेल मैं १५००० लिखे
५) with मैं से लाइट रेड फिल विथ डार्क रेड टेक्स्ट सलेक्ट करे। या जो फॉर्मेट आपको पसंद हो उसे चुने।
६) अब आप देखंगे की १५००० से ऊपर जिस किसी की भी सैलरी हैं वो रेड फिल विथ डार्क रेड टेक्स्ट और कलर से हाईलाइट हो गई हैं.
वैसे ही आप कस्टम फॉर्मेट पर क्लिक करे
फिल बटन पर क्लिक करे ब्लू कलर सेलेक्ट करे ,या जो आप चाहो। और और रिजल्ट आपके सामने।
- LESS THAN
१) टेबल मैं से सैलरी कॉलम को सेलेक्ट कर ले.
२) होम मेनू पर क्लिक करे ,कंडीशनल फॉर्मेटिंग को सलेक्ट करे।
३) लेस्स थेन सेलेक्ट करे।
४) फॉर्मेट सेल मैं १५००० लिखे
५) with मैं से ग्रीन विथ डार्क ग्रीन टेक्स्ट सलेक्ट करे। या जो फॉर्मेट आपको पसंद हो उसे चुने।
६) अब आप देखंगे की १५००० से नीच जिस किसी की भी सैलरी हैं वो ग्रीन विथ डार्क ग्रीन टेक्स्ट से हाईलाइट हो जाएगी।
- BETWEEN
१) टेबल मैं से सैलरी कॉलम को सेलेक्ट कर ले.
२) होम मेनू पर क्लिक करे ,कंडीशनल फॉर्मेटिंग को सलेक्ट करे।
३) बिटवीन सेलेक्ट करे।
४) फॉर्मेट सेल मैं १००००-१५००० लिखे
५) with मैं से रेड टेक्स्ट सलेक्ट करे। या जो फॉर्मेट आपको पसंद हो उसे चुने।
६) अब आप देखंगे की १००००-१५००० के बीच जिस किसी की भी सैलरी हैं वो रेड टेक्स्ट से हाईलाइट हो जाएगी।
- EQUAL TO
१) टेबल मैं से सैलरी कॉलम को सेलेक्ट कर ले.
२) होम मेनू पर क्लिक करे ,कंडीशनल फॉर्मेटिंग को सलेक्ट करे।
३) इक्वल टू सेलेक्ट करे।
४) फॉर्मेट सेल मैं १४००० लिखे
५) with मैं से येलो फील विथ डार्क येलो टेक्स्ट सलेक्ट करे। या जो फॉर्मेट आपको पसंद हो उसे चुने।
६) अब आप देखंगे की १४००० के बराबर जिस किसी की भी सैलरी हैं वो येलो फील विथ डार्क येलो टेक्स्ट से हाईलाइट हो जाएगी।
- DUPLICATE VALUES
१) टेबल मैं से सैलरी कॉलम को सेलेक्ट कर ले.
२) होम मेनू पर क्लिक करे ,कंडीशनल फॉर्मेटिंग को सलेक्ट करे।
३) डुप्लीकेट वैल्यूज सेलेक्ट करे।
४) फॉर्मेट सेल मैं डुप्लीकेट सलेक्ट करे
५) VALUES with मैं से रेड बॉर्डर सलेक्ट करे। या जो फॉर्मेट आपको पसंद हो उसे चुने।
६) अब आप देखंगे की जिस किसी की भी सैलरी एक जैसी हैं वो रेड बॉर्डर से हाईलाइट हो जाएगी।
- A DATE OCCURRING
- TEXT THAT CONTAINS
- CLEAR RULES
१) टेबल मैं से फर्स्ट नाम कॉलम को सेलेक्ट कर ले.
२) होम मेनू पर क्लिक करे ,कंडीशनल फॉर्मेटिंग को सलेक्ट करे।
३) क्लियर रूल्स को सेलेक्ट करे।
अब आप देखेंगे की जो कॉलम पर कंडशन अप्लाई की थी अब वो वहां से हट चुकी हैं। वैसे ही आप अगर पुरे टेबल से कंडीशन हटाना चाहते हो तो आप क्लियर रूल्स फॉर्म एंटीरे शीट का भी इस्तेमाल कर सकते हो.
- TOP/BOTTOM RULES
यहाँ पर हम देखेंगे की इन मैं से टॉप ३ सैलरी किसकी हैं , आइये टॉप १० आइटम्स की मदद से इसे समझते हैं।
४) टॉप/बॉटम रूल्स पर क्लिक करे। मोर रूल्स सेलेक्ट करे।
१) टेबल मैं से सैलरी कॉलम को सेलेक्ट कर ले.
२) होम मेनू पर क्लिक करे ,कंडीशनल फॉर्मेटिंग को सलेक्ट करे।
३) टॉप /बॉटम रूल्स को सेलेक्ट करे।
४) टॉप १० आइटम्स सेलेक्ट करे।
५) फॉर्मेट सेल्स मैं ३ नंबर सेलेक्ट करे.या जो आप चाहे।
६)लाइट रेड फील विथ डार्क रेड टेक्स्ट सेलेक्ट करे।, या जो आप चाहे।
७) ओके पर क्लिक करे।
अब देखेंगे की सैलरी कॉलम मैं टॉप ३ सैलरी वाले कॉलम हाईलाइट हो गए हैं। वैसे ही आप एवरेज भी और बाकि सब सकते हैं।
- MORE RULES
१) पूरा टेबल सलेक्ट करे।
२) होम मेनू मैं पर क्लिक करे।
३)कंडीशनल फॉर्मेटिंग को सेलेक्ट करे।
५) यूज़ फार्मूला टू डेटर्मिन व्हिच सेल तो फॉर्मेट को सेलेक्ट करे।
६) फार्मूला टाइप करे =$E2 ="NORTH"
७) फॉर्मेट बटन पर क्लिक करे , फील बटन को सेलेक्ट करे , कलर सेलेक्ट करे।
८) ओके पर क्लिक करे।
अब आप देखंगे की जहा नार्थ लिखा था वो रौस कलर मैं हाईलाइट हो गई हैं।
- DATA BAR
१)सैलरी कॉलम को सेलेक्ट करे.
२)होम मेनू पर क्लिक करे ,कंडीशनल फॉर्मेट को सेलेक्ट करे ,
३)डाटा बार सेलेक्ट करे।
अब आप देखेंगे की सैलरी कॉलम मैं एक बार दिखाई देगा। इसमें आप वैल्यू के हिसाब से ग्राफ को देख सकते हैं। और इस ग्राफ को एडिट भी कर सकते हैं।
ग्राफ को एडिट कैसे करे।
१)होम मेनू पर क्लिक करे
२)कंडीशनल फॉर्मेट सेलेक्ट करे
३) डाटा बार पर क्लिक करे , मोर रूल्स सेलेक्ट करे।
५) अब इमेज के मुताबिक आप वैल्यूज कलर बॉर्डर चेंज कीजिये।
आपका ग्राफ चेंज हो जायेगा।
अब आप देखेंगे की जिनकी सैलरी १०००० और १५००० के बीच हैं उन सभी के यहाँ लाइट ग्रीन कलर हो गया हैं।
१)डायरेक्शनल २) शेप ३) इंडिकेटर और ४) रेटिंग ग्राफ आइकॉन सेट्स किसी भी ग्राफ को ३ कलर मैं दिखता हैं लौ वैल्यू , मिडल वैल्यू और हाई वैल्यू।
१)डायरेक्शनल
- COLOR SCALES
- MORE RULES
१)होम मेनू पर क्लिक करे
३) कलर स्केल्स पर क्लिक करे , मोर रूल्स सेलेक्ट करे।
४) न्यू फॉर्मेटिंग रूल्स मैं से २ ऑप्शन को सेलेक्ट करे "फॉर्मेट ओनली सेल्स थाट कॉन्टैन "
५)बिटवीन मैं १०००० और १५००० टाइप करे।
६) फॉर्मेट पर क्लिक करे।
७) फिल बटन पर क्लिक करे। कलर सेलेक्ट करे
८) ओके बटन पर क्लिक करे।
अब आप देखेंगे की जिनकी सैलरी १०००० और १५००० के बीच हैं उन सभी के यहाँ लाइट ग्रीन कलर हो गया हैं।
- ICON SETS
१)डायरेक्शनल २) शेप ३) इंडिकेटर और ४) रेटिंग ग्राफ आइकॉन सेट्स किसी भी ग्राफ को ३ कलर मैं दिखता हैं लौ वैल्यू , मिडल वैल्यू और हाई वैल्यू।
१)डायरेक्शनल
रेटिंग |
इंडिकेटर |
शेप |
डायरेक्शनल |
वेल, कंडीशनल फॉर्मेटिंग हमने लगभग पूरा सिख लिया हैं। उम्मीद करता हूँ आपको समझ मैं आया होगा।
अपना ख्याल रखे। .. घर पर रहे स्वस्थ रहे।
Comments
Post a Comment