Skip to main content

CONSOLIDATE

कैसे हो आप सभी।  एक बार फिर से आप का ग्लोबनेट एजुकेशन एक्सेल क्लास मैं स्वागत हैं।
आज हम सीखेंगे कंसोलिडेट के बारे मैं। आप जानते होंगे कई बड़ी बड़ी कम्पनिया हैं जिनके बोहत सारे ब्रांच्स होते हैं अगर वो कंपनी सभी ब्रांच्स की सेल एक ही शीट पर देखना चाहे तो वो कैसे संभव है एक्सेल मैं ? कंसोलिडेट ऐसे सभी अलग अलग शीट का टोटल एक शीट मैं करके दिखता हैं।  आइये इसे समझते हैं। 
मान लीजिये सहारा नाम की एक कंपनी हैं जो की अलग अलग प्रोडक्ट सेल्ल करती हैं। उन सभी प्रोडक्ट के अलग अलग प्राइस भी हैं. अब सहारा कंपनी मुंबई मैं चार अलग अगल जगह(बांद्रा, माहिम, खार और अँधेरी)  पर प्रोडक्ट सेल्ल करती हैं अब हमें यह जानना हैं की सभी जगह पर कौनसा प्रोडक्ट ज्यादा सेल हुआ हैं। 

Khar

Andheri

Mahim



अब देखंगे की ऊपर के  चार अलग अलग जगह के टेबल हैं। इनसब टोटल हमें नई शीट मैं देखंगे। न्यू  शीट पर  क्लिक करे 

१) डाटा मेनू पर क्लिक करे.
२) कंसोलिडेट पर क्लिक करे 
३)कंसोलिडेट फंक्शन मैं आप सम सेलेक्ट करे।  हम यहाँ पर सभी  का टोटल निकल रहें हैं इसलिए सम का प्रयोग किया। आप एवरेज मैक्स मीन का भी उपयोग कर सकते हैं। 
४)REFERENCE: आप ब्राउज पर क्लिक करे ,बांद्रा ,खार , अँधेरी, और माहिम के डाटा को सलेक्ट करे और ऐड करे एक- एक कर के। 
५) जैसे ही आप ऐड करेंगे ALL REFERENCE मैं आप को सभी दिखाई देंगे। 
६) USE TABLES IN मैं ३ बटन हैं 
A) TOP ROW को सेलेक्ट करे 
(नोट: टॉप रौ सेलेक्ट करने से आपके टेबल की जो रौ हैं वो दिखाई देगी।
B)LEFT COLUMN को सेलेक्ट करे. लेफ्ट मैं जो प्रोडक्ट के नाम हैं वो दिखाई देगी,
C) CREATE LINKS TO SOURCE DATA पर 
क्लिक करे जब आप डाटा पर क्लिक करे तो आपको डाटा का लिंक दिखाई दे। 


टोटल सहारा कंपनी के पास ५ प्रोडक्ट हैं जब आप + साइन पर क्लिक करेंगे तो आपको इनकी टोटल दिखाई देगी कुछ इस तरह। 


यहाँ पर हमने ४ अलग -अलग शीट का टोटल  कंसोलिडेट की हेल्प से करके दिखाया हैं।  उम्मीद करता हूँ की आप को आज का ब्लॉग पसंद आया होगा। थैंक यू अपना ख्याल रखे। घर पर रहें स्वस्थ रहें। टेक केयर।







Comments

Popular posts from this blog

Pivot Table, Pivot chart, Tables, AND Slicers

हेलो, कैसे हो आप सब? आज हम बात करेंगे एक्सेल मैं सब से पॉपुलर टूल की पाइवोट और पिवोट टेबल जैसे भी आप इससे कहे। पिवोट टेबल सरल शब्दो मैं कहु तो पिवोट टेबल आपके डाटा की समरी हैं। आइये इसे हम जानते हैं और समझते हैं। मान लीजिये हमारे पास बहुत सारा डाटा हैं और उस डाटा कीहमें समरी निकालनी हैं तो उसे हम पिवोट टेबल की हेल्प से कर सकते हैं। मेरे पास एक छोटा टेबल हैं उसके जरिये मैं आपको बताना चाहूंगा।   टेबल मैं से हमें जेंडर वाइस सभी डिपार्टमेंट की एवरेज सैलरी निकालनी हैं।  १) इन्सर्ट मेनू पर क्लिक करे  २)पिवोट टेबल सेलेक्ट करे  अब आप देखेंगे की आपके सामने क्रिएट पिवोट टेबल दिखाई देगी।  १) सेलेक्ट अ टेबल और रेंज मैं हम पुरे टेबल को  सेलेक्ट करेंगे  २) न्यू वर्कशीट अगर अपने डाटा की समरी न्यू वर्कशीट पर चाहिए तो आप न्यू वर्कशीट सेलेक्ट करे. या एक्सिस्टिंग वर्कशीट  को सेलेक्ट करे।  मतलब जहा पर आपका डाटा हैं ताकि रिजल्ट वही दिखाई दे. ३) लोकेशन मैं वो सेल सेलेक्ट करे जहा पर आप पिवोट टेबल देखना चाहते हो.  ४) ओके बटन ...

Join Diploma in Software Engineering, Hardware Engineering, Animation & ...

What Is Microsoft Access and What Do You Use It For? What is a Database?...