हेलो फ्रेंड्स , कैसे हो आप सभी? उम्मीद करता हूँ की आप सभी स्वस्थ हैं और मस्त हैं।
आज हम बात करेंगे लोअर केस, उप्पर केस ,प्रॉपर फंक्शन , टेक्स्ट टू कॉलम और रिमूव स्पेस। फंक्शन के बारे मैं।
- LOWER CASE FUNCTION
दोस्तों आप सभी इस वर्ड से भली भाति परिचित हैं। लोअर केस मतलब स्माल वर्ड जैसे जैसे (a,b,c,d...z) ये सारे अल्फाबेट्स लोअर केस हैं। लोअर केस फंक्शन का एक्सेल कैसे उपयोग होता है आइये जानते हैं।
और रिजल्ट आपके सामने
१) A3 पर क्लिक करे.
२) =trim फार्मूला टाइप करे.
३) टैब प्रेस करे।
४)A1 को सलेक्ट करे।
५) एंटर प्रेस करे।
अब आप देखेंगे की रिजल्ट मैं स्पेस निकल गया हैं।
उप्पर दिए हुए टेबल मैं A2,सेल मैं "RAHUL IS SMART STUDENT" टाइप किया हैं। अब हमें, इसे B2 सेल मैं स्माल लैटर मैं टाइप करना हैं यहाँ पर हम लोअर फंक्शन का इस्तेमाल करेंगे।
१) B2 सेल पर क्लिक करे।
२)=LOWER फार्मूला टाइप करे।
३) टेक्स्ट मैं A2 सलेक्ट करे।
४) एंटर करे।
अब आप देखेंगे की "rahul is smart student" लोअर केस मैं कन्वर्ट हो गया हैं।
इसे हम दूसरे तरीके से भी कर सकते हैं।
- फार्मूला मेनू पर क्लिक करे ,
- टेक्स्ट पर क्लिक करे ,
- लोअर सेलेक्ट करे ,
- A2 सेलेक्ट करे और
- ओके प्रेस करे
- UPPER CASE FUNCTION
उप्पर केस मैं , "स्माल लेटर" को "कैपिटल लेटर" , मैं कन्वर्ट करते हैं। इसे एक्सेल मैं उप्पेर केस कहते हैं।
उप्पर दिए हुए टेबल मैं B2 को उप्पेर केस मैं कन्वर्ट किया हुआ हैं , आइये इसे समझते हैं।
१) C2 सेल पर क्लिक करे।
२)=UPPER फार्मूला टाइप करे।
३) टेक्स्ट मैं B2 सलेक्ट करे।
४) एंटर करे।
अब आप देखेंगे की "RAHUL IS SMART STUDENT" उप्पेर केस मैं कन्वर्ट हो गया हैं।
इसे दूसरे तरीके से करते हैं,
- फार्मूला मेनू पर क्लिक करे ,
- टेक्स्ट पर क्लिक करे ,
- उप्पेर सेलेक्ट करे ,
- B2 सेलेक्ट करे और
- ओके प्रेस करे
- PROPER FUNCTION
प्रॉपर फंक्शन की भी वर्ड के पहले अक्षर को कैपिटल मैं टाइप करता हैं। निचे के टेबल मैं आप इसे समझ सकते हैं।
१) A6 सेल पर क्लिक करे।
२)=PROPER फार्मूला टाइप करे।
3) टैब बटन प्रेस करे
४) एंटर करे।
अब आप देखेंगे की "Rahul Is Smart Student" प्रॉपर केस मैं कन्वर्ट हो गया हैं।
इसे दूसरे तरीके से करते हैं,
- फार्मूला मेनू पर क्लिक करे ,
- टेक्स्ट पर क्लिक करे ,
- प्रॉपर सेलेक्ट करे ,
- B2 सेलेक्ट करे और
- ओके प्रेस करे
- NUMBERVALUE
=numbervalue(B4,",",".")
टाइप करे , B4 जहा पर १,००,००० लिखी हैं। "," ये निकलना हैं ,"." अगर. है वो भी निकलना हैं।
- TEXT TO COLUMN FUNCTION
जिस कॉलम पर आपने डाटा लिखा हैं उसे सेलेक्ट करे।
१)डाटा मेनू पर क्लिक करे
३) यहाँ से डेलीमिटेड पर क्लिक करे। आपको प्रीव्यू ऐसा दिखेगा।
४)अब नेक्स्ट पर क्लिक करे।
५)अब आप देखेंगे की आप को अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे।
- टैब
- सेमीकॉलन
- कॉमा
- स्पेस या
- इतर
मतलब इन मैं से जो भी हम निकल न चाहते हैं उसे सलेक्ट करे , हमने स्पेस और इतर को सेलेक्ट किया हैं क्युकी हमारे डाटा मैं स्पेस हैं और इतर हमने इस लिए हैं क्युकी यहाँ पर. डॉट टाइप कर सकू।
६) नेक्स्ट पर क्लिक करे
७) जनरल सेलेक्ट करे।
८) डेस्टिनेशन मैं B2 सलेक्ट करे
अब आप देखेंगे की तीनो वर्ड अलग हो गए हैं।
९) फिनिश पर क्लिक करे
और रिजल्ट आपके सामने
- TRIM FUNCTION
१) A3 पर क्लिक करे.
३) टैब प्रेस करे।
४)A1 को सलेक्ट करे।
५) एंटर प्रेस करे।
अब आप देखेंगे की रिजल्ट मैं स्पेस निकल गया हैं।
Comments
Post a Comment