एक बार फिर से आप सभी का एक्सेल क्लास मैं स्वागत हैं।
दोस्तों आप सभी को याद हैं ना की रविवार ५ अप्रैल २०२० को रात ९ बजे ९ मिनट तक हमें सभी को लाइट बंद करके दिआ, टॉर्च , और मोबाइल की फलेश लाइट जलानी हैं। मैं जानता हूँ आप सभी बहुत होशियार हैं। लेकिन ये सब आपको घर मैं रहकर ही करना हैं। सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना हैं। तभी हम कोरोना को भगाने मैं कामयाब होंगे।
तो शुरू करते हैं एक्सेल क्लास आज हम एक्सेल मैं मिनिमम,मैक्सिमम,और राउंड फंक्शन को जानेगे। हमारे पास एक टेबल हैं उसकी सहायता से हम इन सभी को जानेगे।
ऐसे ही राउंडअप, और रोउंडोन फंक्शन भी काम करते हैं।
=ROUNDUP
=ROUNDDOWN
उम्मीद हैं की आपको आज का सेशन पसंद आया होगा। अगर आपके कुछ सवाल हैं तो मुझे कमेंट करके पूछिए। और दोस्तों मैं शेयर कीजिये।
धन्यवाद ,
दोस्तों आप सभी को याद हैं ना की रविवार ५ अप्रैल २०२० को रात ९ बजे ९ मिनट तक हमें सभी को लाइट बंद करके दिआ, टॉर्च , और मोबाइल की फलेश लाइट जलानी हैं। मैं जानता हूँ आप सभी बहुत होशियार हैं। लेकिन ये सब आपको घर मैं रहकर ही करना हैं। सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना हैं। तभी हम कोरोना को भगाने मैं कामयाब होंगे।
तो शुरू करते हैं एक्सेल क्लास आज हम एक्सेल मैं मिनिमम,मैक्सिमम,और राउंड फंक्शन को जानेगे। हमारे पास एक टेबल हैं उसकी सहायता से हम इन सभी को जानेगे।
- MINIMUM FUNCTIONS
ऊपर टेबल मैं स्टूडेंट्स के मार्क्स दिए हुए हैं इनमें से हमे ये जानना हैं की हिंदी, मैथ्स और साइंस मैं किस स्टूडेंट्स के सबसे कम मार्क्स हैं।
१) B9 पर क्लिक करे।
२)=MIN लिखे।
३) टैब प्रेस करे।
४) रेंज सलेक्ट करे। (B2:B8)
5) एंटर करे। रिजल्ट आपके सामने हैं। ४५, मतलब डार्विन के मार्क्स सब से कम हैं।
अब आप थिन प्लस का उपयोग करके इसे राइट की और ले जाये तो , आप सभी के मार्क्स निकाल सकते हो.
- MAXIMUM FUNCTIONS
ऊपर टेबल मैं स्टूडेंट्स के मार्क्स दिए हुए हैं इनमें से हमे ये जानना हैं की हिंदी, मैथ्स और साइंस मैं किस स्टूडेंट्स के सबसे ज्यादा मार्क्स हैं।
१) B१० पर क्लिक करे।
२)=MAX लिखे।
३) टैब प्रेस करे।
४) रेंज सलेक्ट करे। (B2:B8)
5) एंटर करे। रिजल्ट आपके सामने हैं। ९५, मतलब कैरोलिन के मार्क्स सब से ज्यादा हैं।
अब आप थिन प्लस का उपयोग करके इसे राइट की और ले जाये तो , आप सभी के मार्क्स निकाल सकते हो.
- RAND FUNCTIONS
रैंड फंक्शन ऐसे ही कोई भी डेसीमल नंबर जेनरेट करता हैं (०से १) बीच मैं।
१) A1 सेलेक्ट करे। या जहा पर आप फार्मूला अप्लाई करना चाहते हो,
२) =RAND() फार्मूला टाइप करे
३) एंटर प्रेस कीजिये , और रिजल्ट आपके सामने हैं।
- RANDBETWEEN FUNCTIONS
रंडबेटविन फंक्शन किसी भी दो संख्या के बीच की संख्या दिखता हैं। जैसे (२५,५०) कम और ज्यादा
- ROUND FUNCTION
राउंड फंक्शन नाम से ही आप समझ गए होंगे की ये फंक्शन किसी भी वैल्यू को राउंड कर देता हैं।
F2 मैं हमने ऐसे ही कोई भी संख्या लिखी हैं। अब हम राउंड फंक्शन की हेल्प से इसके पीछे के ३,२,१ ,० या ४,५,६, नंबर निकाल सकते हैं। जैसे की हमने F2 मैं २.५५०१५ लिखा हैं। अब हमें पीछे के ३ नंबर निकाल ने हैं।
१) G2 पर क्लिक करे
२) =ROUND टाइप करे।
३) F2 को सेलेक्ट करे।
४) वो नंबर लिखे जिसे आप हटाना चाहते हो।
५) एंटर रिजल्ट आपके सामने हैं।
ऐसे ही राउंडअप, और रोउंडोन फंक्शन भी काम करते हैं।
=ROUNDUP
=ROUNDDOWN
उम्मीद हैं की आपको आज का सेशन पसंद आया होगा। अगर आपके कुछ सवाल हैं तो मुझे कमेंट करके पूछिए। और दोस्तों मैं शेयर कीजिये।
धन्यवाद ,
Comments
Post a Comment