Skip to main content

#NAME?, #VALUE! , #REF! ,##### ,#N/A, #DIV/0!,OR IFERROR, FORMULA ERROR

हेलो, एक बार फिर से  आप सभी का एक्सेल मैं स्वागत हैं। 
आज  हम बात करेंगे एक्सेल मैं एरर फॉर्मूले की, एक्सेल फार्मूला होता क्या हैं ? जब भी हम कोई भी फार्मूला गलती से टाइप कर देते हैं तो हमे रिजल्ट की जगह पर कुछ एरर दिखाई देते हैं , जैसे की #NAME?, #VALUE! , #REF! ,##### ,#N/A, #DIV/0!और IFERROR ये ऐसे एरर है जो अकसर हमें एक्सेल मैं दिखाई देते हैं। जरुरी नहीं हैं की फार्मूला गलत टाइप करने पर ही ये हमे दिखाई दे।  आइये इनसब को एक- एक कर के  जानते हैं। 


  • #NAME? ERROR
किसी भी फॉर्मूले की स्पेलिंग गलत होने की वजह से अक्सर हम इस एरर को देख सकते हैं। 
आप देखेंगे की  टेबल मैं हमें मैच  फंक्शन का इस्तेमाल करना हैं। लेकिन गलती से MATCH की जगह पर METCH टाइप हो गया हैं। इसलिए आप देखेंगे की आपको #NAME? एरर दिखाई देगा। 
  • #VALUE! ERROR
जब हम किसी भी फॉर्मूले मैं आर्गूमेन्ट गलत टाइप करते हैं तभी ये वैल्यू एरर हमें दिखाई देता हैं। 
ऊपर दी हुए टेबल मैं हमें ऐज कॉलम की टोटल करनी हैं , हम यहाँ पर अगर ये फार्मूला =C2+C3+C4+C5+C6 अप्लाई करेंगे तो , हमें #VALUE! ERROR दिखाई देगा।  क्यों की विष्णु की आगे मै टेक्स्ट लिखा हैं। 
लेकिन =SUM फॉर्मूले का इस्तेमाल करने पर आपको ये एरर नहीं दिखाई देगा। 

  • #REF! ERROR
#REF! ERROR हमें तब दिखाई देता हैं जब किसी भी फॉर्मूले मैं सेल एड्रेस नहीं होता।

ऊपर आपको दो टेबल दिखाई दे  रहें हैं 

टेबल १ मैं आप देखेंगे की G1*H1 = 125 हैं  लेकिन 
टेबल २ मैं H1 की रौ गलती से या उसे डिलीट कर दिया हैं। जिसके कारण आपको #REF! ERROR दिखाई दे रहा हैं। 


  • ##### ERROR
अक्सर होता क्या हैं हम सेल मैं ज्यादा वैल्यू टाइप कर देते हैं और उस सेल मैं जगह ना होने के कारण हमें ##### एरर दिखाई देता हैं। आपको ये एरर निकालने के लिए  थोड़ी सी जगह बड़ी करनी होती हैं।

  • #N/A ERROR

ऊपर के टेबल का इस्तेमाल हम इंडेक्स मैच फंक्शन मैं कर चुके हैं। जहा  पर लिस्ट मैं सभी के नाम थे ,लेकिन अभी आप ऊपर के टेबल मैं देखेंगे तो लिस्ट के नीच खाली हैं इसलिए आपको #N/A NOT AVAILABLE एरर दिखाई देगा।  अगर आप लिस्ट मैं किसी का नाम टाइप कर देंगे तो आपको करेक्ट आन्स्वर दिखाई देगा। 

  •  #DIV/0! ERROR
#DIV/0! एरर आप तभी देख सकते हो जब आप किसी भी संख्या को 0 या ब्लेंक सेल से उसे डिवीड करते हो. 
अब आप टेबल मैं देखेंगे की हमने यहाँ पर C2/G2 किया हैं और आपको यहाँ #DIV/0! दिखाई दे रहा हैं। क्युकी G2 ब्लेंक है। अगर G2सेल मैं आप 0 टाइप करेंगे तो भी आपको यही एरर दिखाई देगा। 


  • IFERROR 
अगर आप चाहते हो की #DIV/0! एरर  की जगह कुछ और मैसेज दिखाई दे तो यहाँ पर आप IFERROR का उपयोग कर सकते हो। आइये इसे समझते हैं।  मान लीजिये मुझे #DIV/0! एरर  की जगह " आपने गलत इनपुट टाइप की हैं " ऐसा मैसेज देना हैं तो हम ये फार्मूला टाइप करेंगे।
=IFERROR(C2/G2,"आपने गलत इनपुट टाइप की हैं ")

दूसरा उदहारण 

इस टेबल मैं अगर आप देखंगे की हमने VLOOKUP और IFERROR फॉर्मूले को मर्ज करके इससे समझते हैं। पहले हमने VLOOKUP फंक्शन का इस्तेमाल किया जवाब मैं हमें #N/A दिखाई दिया। क्यों की नाम सेल मैं टेक्स्ट या नाम नहीं हैं। 
लेकिन अब हम चाहते हैं की #N/A की जगह कोई मैसेज आये "स्टे होम स्टे सेफ" तब हम वलोकउप फॉर्मूले के आगे IFERROR फार्मूला टाइप करेंगे। और लास्ट मैं "स्टे होम स्टे सेफ" निचे टेबल मैं देखे। 
=IFERROR(VLOOKUP(I6,A2:D16,2,),"स्टे होम स्टे सेफ")
उम्मीद करता हूँ की आपको आज का भी सेशन अच्छे से समझ मैं आया होगा। कुछ सुझाव हैं तो मुझे जरूर कमेंट करे। और आपने दोस्तों को भी इससे शेयर करे। और अपना ख्याल रखे।  
धन्यवाद। 




Comments

Popular posts from this blog

Pivot Table, Pivot chart, Tables, AND Slicers

हेलो, कैसे हो आप सब? आज हम बात करेंगे एक्सेल मैं सब से पॉपुलर टूल की पाइवोट और पिवोट टेबल जैसे भी आप इससे कहे। पिवोट टेबल सरल शब्दो मैं कहु तो पिवोट टेबल आपके डाटा की समरी हैं। आइये इसे हम जानते हैं और समझते हैं। मान लीजिये हमारे पास बहुत सारा डाटा हैं और उस डाटा कीहमें समरी निकालनी हैं तो उसे हम पिवोट टेबल की हेल्प से कर सकते हैं। मेरे पास एक छोटा टेबल हैं उसके जरिये मैं आपको बताना चाहूंगा।   टेबल मैं से हमें जेंडर वाइस सभी डिपार्टमेंट की एवरेज सैलरी निकालनी हैं।  १) इन्सर्ट मेनू पर क्लिक करे  २)पिवोट टेबल सेलेक्ट करे  अब आप देखेंगे की आपके सामने क्रिएट पिवोट टेबल दिखाई देगी।  १) सेलेक्ट अ टेबल और रेंज मैं हम पुरे टेबल को  सेलेक्ट करेंगे  २) न्यू वर्कशीट अगर अपने डाटा की समरी न्यू वर्कशीट पर चाहिए तो आप न्यू वर्कशीट सेलेक्ट करे. या एक्सिस्टिंग वर्कशीट  को सेलेक्ट करे।  मतलब जहा पर आपका डाटा हैं ताकि रिजल्ट वही दिखाई दे. ३) लोकेशन मैं वो सेल सेलेक्ट करे जहा पर आप पिवोट टेबल देखना चाहते हो.  ४) ओके बटन ...

Join Diploma in Software Engineering, Hardware Engineering, Animation & ...

What Is Microsoft Access and What Do You Use It For? What is a Database?...