हेलो, एक बार फिर से आप सभी का एक्सेल मैं स्वागत हैं।
आज हम बात करेंगे एक्सेल मैं एरर फॉर्मूले की, एक्सेल फार्मूला होता क्या हैं ? जब भी हम कोई भी फार्मूला गलती से टाइप कर देते हैं तो हमे रिजल्ट की जगह पर कुछ एरर दिखाई देते हैं , जैसे की #NAME?, #VALUE! , #REF! ,##### ,#N/A, #DIV/0!और IFERROR ये ऐसे एरर है जो अकसर हमें एक्सेल मैं दिखाई देते हैं। जरुरी नहीं हैं की फार्मूला गलत टाइप करने पर ही ये हमे दिखाई दे। आइये इनसब को एक- एक कर के जानते हैं।
- #NAME? ERROR
किसी भी फॉर्मूले की स्पेलिंग गलत होने की वजह से अक्सर हम इस एरर को देख सकते हैं।
आप देखेंगे की टेबल मैं हमें मैच फंक्शन का इस्तेमाल करना हैं। लेकिन गलती से MATCH की जगह पर METCH टाइप हो गया हैं। इसलिए आप देखेंगे की आपको #NAME? एरर दिखाई देगा।
- #VALUE! ERROR
जब हम किसी भी फॉर्मूले मैं आर्गूमेन्ट गलत टाइप करते हैं तभी ये वैल्यू एरर हमें दिखाई देता हैं।
ऊपर दी हुए टेबल मैं हमें ऐज कॉलम की टोटल करनी हैं , हम यहाँ पर अगर ये फार्मूला =C2+C3+C4+C5+C6 अप्लाई करेंगे तो , हमें #VALUE! ERROR दिखाई देगा। क्यों की विष्णु की आगे मै टेक्स्ट लिखा हैं।
लेकिन =SUM फॉर्मूले का इस्तेमाल करने पर आपको ये एरर नहीं दिखाई देगा।
- #REF! ERROR
ऊपर आपको दो टेबल दिखाई दे रहें हैं
टेबल १ मैं आप देखेंगे की G1*H1 = 125 हैं लेकिन
टेबल २ मैं H1 की रौ गलती से या उसे डिलीट कर दिया हैं। जिसके कारण आपको #REF! ERROR दिखाई दे रहा हैं।
- ##### ERROR
- #N/A ERROR
ऊपर के टेबल का इस्तेमाल हम इंडेक्स मैच फंक्शन मैं कर चुके हैं। जहा पर लिस्ट मैं सभी के नाम थे ,लेकिन अभी आप ऊपर के टेबल मैं देखेंगे तो लिस्ट के नीच खाली हैं इसलिए आपको #N/A NOT AVAILABLE एरर दिखाई देगा। अगर आप लिस्ट मैं किसी का नाम टाइप कर देंगे तो आपको करेक्ट आन्स्वर दिखाई देगा।
- #DIV/0! ERROR
अब आप टेबल मैं देखेंगे की हमने यहाँ पर C2/G2 किया हैं और आपको यहाँ #DIV/0! दिखाई दे रहा हैं। क्युकी G2 ब्लेंक है। अगर G2सेल मैं आप 0 टाइप करेंगे तो भी आपको यही एरर दिखाई देगा।
- IFERROR
=IFERROR(C2/G2,"आपने गलत इनपुट टाइप की हैं ")
दूसरा उदहारण
इस टेबल मैं अगर आप देखंगे की हमने VLOOKUP और IFERROR फॉर्मूले को मर्ज करके इससे समझते हैं। पहले हमने VLOOKUP फंक्शन का इस्तेमाल किया जवाब मैं हमें #N/A दिखाई दिया। क्यों की नाम सेल मैं टेक्स्ट या नाम नहीं हैं।
लेकिन अब हम चाहते हैं की #N/A की जगह कोई मैसेज आये "स्टे होम स्टे सेफ" तब हम वलोकउप फॉर्मूले के आगे IFERROR फार्मूला टाइप करेंगे। और लास्ट मैं "स्टे होम स्टे सेफ" निचे टेबल मैं देखे।
=IFERROR(VLOOKUP(I6,A2:D16,2,),"स्टे होम स्टे सेफ")
उम्मीद करता हूँ की आपको आज का भी सेशन अच्छे से समझ मैं आया होगा। कुछ सुझाव हैं तो मुझे जरूर कमेंट करे। और आपने दोस्तों को भी इससे शेयर करे। और अपना ख्याल रखे।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment