Skip to main content

WHAT IF ANALYSIS, GOAL SEEK, DATA TABLE

दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं ग्लोबनेट एजुकेशन एक्सेल क्लास मैं, हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहें हैं. उम्मीद करता हूँ की आप सभी घर पर स्वस्थ होंगे , मस्त होंगे.

आज हम बात करेंगे WHAT IF ANALYSIS की इसमें हम तीन फार्मूला सीखेंगे SCENARIO MANAGER,GOAL SEEK, AND DATA TABLE की,व्हाट इफ एनालिसिस क्या है ?
सरल शब्दो मैं कहूं तो एक चीज़ या कीमत को दूसरे से मापना या कम्पैरे करना .

  • GOAL SEEK 
गोल सीक मैं हम सीखेंगे की अपने टारगेट को कैसे अचीव करे।
मान लीजिये उदय सिंह नाम का एक स्टूडेटन हैं जो की अभी एसएससी का एग्जाम दे रहा हैं। और उसके ६ पेपर हो चुके हैं अब सिर्फ उसका १ पेपर बाकी हैं।  ६ पेपर का टोटल करने पर उसका परसेंटेज 55.४३ हो रहें हैं। लेकिन उसको ६५ परसेंटेज चाहिए। तो उदय सिंह को कितने मार्क्स लाने होंगे उस सब्जेक्ट मैं जो की ६५ पर्सेंटेज से मैच हो जाये।  आइये इसे गोआल सीक की हेल्प से समझते हैं।

ऊपर के टेबल मैं हम देखेंगे की उदय सिंह के हर सब्जेक्ट मैं अस्सुम किये हुए मार्क्स. जिसका टोटल ३८८ है. और पर्सेंटेज हैं ५५.४३  , उदय सिंह को ६५ परसेंटेज लाने हैं। तो साइंस मैं उसे कितने मार्क्स लाने होंगे?
१) डाटा मेनू पर क्लिक करे।
२) व्हाट इफ एनालिसिस पर क्लिक करे और गोआल सीक सेलेक्ट करे.
३) Set Cell पर G5, या जहा पर आपका परसेंटेज का टेबल है उसे सेलेक्ट करे.
४) To Value मैं ६५ लिखे जो आपका टारगेट हैं।
५) By changing Cell मैं F2 पर क्लिक करे।
नोट: हमें साइंस के मार्क्स जानने हैं।
६) ओके बटन प्रेस करे।

अब आप देखंगे की साइंस मैं उदय सिंह को ६७ मार्क्स लाने होंगे तब जाकर उसका ६५ पर्सेंटेज आएगा।
  • SCENARIO MANAGER
पिछले टेबल मैं हमने PMT के बारे मैं जाना , हम यहाँ पर उसीका  एक उदहारण लेते हैं. 
विजय ने ICICI बैंक से 200000 का लोन लिया जिसमें 24 महीने और 8% के हिसाब से उसे EMI देना हैं , अब विजय 4 अलग अलग बैंक मैं जाकर लोन की जानकारी लेता हैं. जहा पर उसे रेट ऑफ़ इंटरेस्ट अलग अलग मिलता हैं और उसे कम्पैर एक ही शीट पर कम्पैर करता हैं . इसे हम व्हाट इफ एनालिसिस की मदद से समझते हैं . CITY BANK-7%, BOI-9%, BOB-10%, SBI-6%

सब से पहले आपको इसतरहा का टेबल बनाना हैं.
टेबल को सेलेक्ट करके उसका नाम देंगे
१)फार्मूला मेनू पर क्लिक करे।
२) क्रिएट फ्रॉम सेलेक्ट पर क्लिक करे।
a) TOP ROW सेलेक्ट करे।
b) LEFT COLUMN सेलेक्ट करे।
३) ओके बटन पर क्लिक करे।












 1) डाटा मेनू पर क्लिक करना हैं 
2) व्हाट इफ एनालिसिस पर क्लिक करके सिनेरियो  मैनेजर को सेलेक्ट करना हैं 
3) ऐड बटन पर क्लिक करे.
4) एडिट सिनेरियो 
 5)  सिनेरियो नाम मैं सिटी बैंक का नाम लिखे
6) चेंजिंग सेल्स मैं  टेबल की रेंज को सेलेक्ट करे B2:B4
7)  ओके बटन पर क्लिक करे .











सिनेरियो वैल्यूज मैं
रेट ऑफ़ इंटरेस्ट रौ को चेंज करे. 7%
ओके पर क्लिक करे 
ऐड बटन पर क्लिक करे और यही स्टेप ३ बार  रिपीट करे , जिस तरह से आपको निचे के टेबल मैं सिटी बैंक दिखाई दे रहा हैं ठीक उसी तरह से आपको चोरो बैंको के नाम दिखाई देंगे। 
.BOI-9%,
 BOB-10%
SBI-6%



सिनेरियो मैनेजर मैं आपको सभी बैंको के नाम दिखाई देंगे  अब आपको समरी पर क्लिक करना हैं .
 यहाँ पर आपको सिनेरियो समरी पर क्लिक करना हैं और रिजल्ट सेल्स मैं वो सेल एड्रेस पर क्लिक करना हैं जहा पर आप रिजल्ट देखना चाहते हो. फिर आपको कुछ इस तरह रिजल्ट दिखाई देगा। 

अब आप देखंगे की करंट वैल्यूज मैं आपको पहला डाटा दिखाई देगा और सभी बैंको के नाम के साथ उनका EMI भी सभी बैंको की रेट ऑफ़ इंटरेस्ट अलग -अलग है और उनकी EMI  भी अलग -अलग हैं। अब आपको इससे यह मालूम होता है की हमें कौन सा विकल्प चुनना हैं जिससे विजय को EMI कम बरना पड़े। 

मान लीजिये अगर हमारा डाटा किसी दूसरी शीट पर हैं तो हम उसे भी इस रिजल्ट के साथ जोड़ सकते हैं आपको डाटा सेलेक्ट करके मर्ज बटन पर क्लिक करना हैं। 


  • DATA TABLE
यहां पर हम डाटा टेबल को समझेंगे। मान लीजिये किस दुकान पर हम चावल खरीदने गए चावल का प्राइस हैं। ६५ रु हैं और हमे २५ किलो चावल खरीदने हैं तो हम यह जानते हैं की दुकानदार को १६२५ रु देने होंगे। लेकिन अब हम यहाँ पर ६५ रु के भाव से ७५,१००,१५०,२२५ किलो चावल खरीदना है तो दुकानदार को कितने रु. देने होंगे। इन  सबका टोटल  एक साथ मैं करने के लिए हम डाटा टेबल का इस्तेमाल करेंगे।  आइये देखते हैं। 
यहाँ पर हम एक टेबल बना लेते हैं कुछ इस तरह। 
१) अब आपको टोटल के निचे वाले टेबल मैं टोटल को कॉपी कर लेंगे। =D2 एंटर करे। 
२) पुरे टेबल को सेलेक्ट करेंगे। (QNTY OR TOTAL रौ को छोड़ कर )
३) डाटा मेनू मैं क्लिक करे। 
४) व्हाट इफ़ एनालिसिस पर क्लिक करे डाटा टेबल को सेलेक्ट करे। 
५) डाटा टेबल मैं हमने कॉलम सेल मैं C2 को सेलेक्ट किया हैं क्युकी वहा पर प्राइस लिखा  हैं। 
 (नोट: निचे टेबल कॉलम मैं हैं इसी लिए COLUMN INPUT CELL सेलेक्ट किया हैं। अगर टेबल रौ मैं होता तो रौ इनपुट सेल सेलेक्ट करते। )



६) ओके बटन पर क्लिक करे।  
अब आप देखंगे की आपको सभी का टोटल एक साथ निकल गया हैं।  

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको व्हाट इफ़ एनालिसिस के तीनों फंक्शन समझ मैं ज़रूर आये होंगे. कुछ सवाल हैं तो आप जरूर कमेंट कीजिये और अपने दोस्तों को इस लिंक को शेयर कीजिये गा। 
अपना ख्याल रखिये। 








Comments

Popular posts from this blog

Pivot Table, Pivot chart, Tables, AND Slicers

हेलो, कैसे हो आप सब? आज हम बात करेंगे एक्सेल मैं सब से पॉपुलर टूल की पाइवोट और पिवोट टेबल जैसे भी आप इससे कहे। पिवोट टेबल सरल शब्दो मैं कहु तो पिवोट टेबल आपके डाटा की समरी हैं। आइये इसे हम जानते हैं और समझते हैं। मान लीजिये हमारे पास बहुत सारा डाटा हैं और उस डाटा कीहमें समरी निकालनी हैं तो उसे हम पिवोट टेबल की हेल्प से कर सकते हैं। मेरे पास एक छोटा टेबल हैं उसके जरिये मैं आपको बताना चाहूंगा।   टेबल मैं से हमें जेंडर वाइस सभी डिपार्टमेंट की एवरेज सैलरी निकालनी हैं।  १) इन्सर्ट मेनू पर क्लिक करे  २)पिवोट टेबल सेलेक्ट करे  अब आप देखेंगे की आपके सामने क्रिएट पिवोट टेबल दिखाई देगी।  १) सेलेक्ट अ टेबल और रेंज मैं हम पुरे टेबल को  सेलेक्ट करेंगे  २) न्यू वर्कशीट अगर अपने डाटा की समरी न्यू वर्कशीट पर चाहिए तो आप न्यू वर्कशीट सेलेक्ट करे. या एक्सिस्टिंग वर्कशीट  को सेलेक्ट करे।  मतलब जहा पर आपका डाटा हैं ताकि रिजल्ट वही दिखाई दे. ३) लोकेशन मैं वो सेल सेलेक्ट करे जहा पर आप पिवोट टेबल देखना चाहते हो.  ४) ओके बटन ...

Join Diploma in Software Engineering, Hardware Engineering, Animation & ...

What Is Microsoft Access and What Do You Use It For? What is a Database?...